सोनू सूद एक बार फिर बने गरीबों के मसीहा, एक बार फिर जीता दिल

सोनू सूद एक बार फिर बने गरीबों के मसीहा, एक बार फिर जीता दिल

कोरोना काल में लोगों की मदद करके उनके दिल में राज करने वाले सोनू सूद ने एक बार फिर से नेक काम किया है। उन्होंने हाल ही में पंचकूला के लोनी इलाके के एक गांव के बच्चों की पढ़ाई मदद के लिए स्मार्टफोन खरीद कर दिए। जिसका जिक्र उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके किया था।
सोनू सूद ने भी पंचकूला के मोरनी इलाके के एक गाँव के बच्चों की पढ़ाई में मदद की है। अभिनेता ने इन बच्चों को स्मार्टफोन भेंट किए हैं ताकि ये बच्चे अपने घरों से ऑनलाइन अध्ययन कर सकें। सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि ये बच्चे मोरनी क्षेत्र के कोटि गाँव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, और उनके पास मोबाइल फोन नहीं होने के कारण वे ऑनलाइन कक्षाएं नहीं दे पा रहे थे।
कोरोना काल के समय से सोनू सूद लगातार लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। सोनू से लोग ट्विटर पर अपनी संमस्या को ज़ाहिर कर रहे हैं जिसके बाद सोनू सूद उन्हें तुरंत जवाब देकर उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं। सोनू सूद को लगातार लोगों की मदद करने की वजह से सोशल मीडिया और हर जगह काफी सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया पर सोनू सूद को सुपर हीरो, लोगों का मसीहा आदि नामों से बुलाया जा रहा है। फिलहाल सोनू जो कर रहे हैं वो किसी भी मसीहा से कम है भी नहीं। ऐसे में सोनू का लगातार लोगों की मदद करना ज़ारी है। और लोगों का उन्हें सराहते रहना।

TV CELEBS

Post A Comment: