"द कपिल शर्मा शो" फिल्म इंडस्ट्री के प्रमोशन के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है। आए दिन फिल्मी सितारे प्रमोशन के लिए कपिल के दरबार में हाजिरी लगाते रहते हैं। पिछले दिनों सुपर हॉट गर्ल वाणी कपूर और आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को प्रमोट करने के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। जैसा कि सब लोग जानते हैं कपिल शर्मा फ्लर्ट के मामले में किसी भी एक्ट्रेस को नहीं छोड़ते हैं, इसी तरह कपिल शर्मा वाणी कपूर को अपने शब्दों के जाल में फंसाने में लग गए। हालांकि यह सब दर्शकों को खूब पसंद आया और उन्होंने शॉप का भरपूर आनंद उठाया।
आपको बता दें वाणी कपूर कपिल शर्मा शो में पीले रंग की साड़ी पहनकर पहुंची थी। इस आउटफिट में वाणी कपूर बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस नजर आ रही थी जिसे देखकर कपिल शर्मा भी खूबसूरती के इस समंदर में डुबकी लगाने को बेताब हो उठे और शब्दों के जाल से फ्लर्ट करना शुरू कर दिया।
शो के दौरान कपिल शर्मा ने वाणी कपूर से पूछा कि चंडीगढ़ वाले के साथ आप आशिकी कर रही हैं, अमृतसर वाले कहां जाएं। बॉर्डर क्रॉस कर लें हम? इसी बीच वाणी कपूर से कपिल शर्मा कहते हैं कि इस सीजन में आप दो बार आई हैं कहीं आपको मुझपर क्रश तो नहीं है। वाणी कपूर इस पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देती हैं. कपिल कहते हैं आमतौर पर लड़कियां बताती नहीं है अंदर ही अंदर घूटती रहती हैं।
कपिल शर्मा की इस बात का जवाब देने में वाणी कपूर भी एक कदम आगे निकली और कहा कि आपको देख-देखकर मेरा दिल क्रश हो गया है। वाणी इस बात को सुनकर कपिल शर्मा इतने खुश हुए जैसे उनके मन में लड्डू फूट गया हो
सुपर हॉट अवतार में वाणी कपूर पहुंची 'दा कपिल शर्मा शो', कपिल शर्मा ने भी कह डाली ये बात...
सुपर हॉट अवतार में वाणी कपूर पहुंची 'दा कपिल शर्मा शो', कपिल शर्मा ने भी कह डाली ये बात...
Post A Comment: