नताशा और हार्दिक पांड्या बने मां-बाप, जानिए किस तरह शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

Natasa Stankovic Baby Photo: नतासा स्टेनकोविक ने बेटे को दिया जन्म, हार्दिक पांड्या ने शेयर की बच्चे की तस्वीर
भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर की लिस्ट में आने वाले हार्दिक पांड्या के घर कोरोना काल में किलकारी गूंजी है। दरअसल हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने बेटे को जन्म दिया है। हार्दिक पांड्या ने इस खुशी भरे लम्हे को तस्वीर में कैद करके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। हाला की हार्दिक पांड्या ने जिस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है बल्कि बेटे का हाथ, हाथ में लिए हुए एक तस्वीर शेयर की है।

नताशा सर्बियाई मॉडल हैं। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पांड्या ने नताशा के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। हार्दिक ने इस दौरान बताया कि उन्होंने सगाई के बारे में अपने मां-बाप को भी नहीं बताया था। उन्होंने बताया कि भाई कुणाल पांड्या को भी सगाई से दो दिन पहले ही पता चला था। हार्दिक ने उस इंटरव्यू में कहा था, 'मेरे मां-बाप को भी नहीं पता था कि मैं सगाई करने जा रहा हूं।
हालांकि हार्दिक पांड्या एक इंटरव्यू में नताशा से अपनी पहली मुलाकात और प्यार का जिक्र भी कर चुके हैं। हार्दिक पांड्या ने बताया कि हम रात के 1 बजे मिले थे। जब हम मिले मैंने सिर पर हेड पहना हुआ था गले में चैन थी और हाथ में घड़ी पहन कर बैठा हुआ था तो नताशा को लगा कि कुछ अलग प्रकार का आदमी है। तब हम दोनों ने बातचीत शुरू की और धीरे धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा और हम डेट पर जाने लगे।

TV CELEBS

Post A Comment: