फ्रांस से उड़ान भरकर दुश्मनों का काल राफेल बुधवार को भारत पहुंच चुका है। पहले बैच में फ्रांस ने भारत को पांच राफेल विमान दिए हैं जिसमें 3 लड़ाकू विमान और दो ट्रेनर विमान है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान माने जाने वाला राफेल भारतीय वायु सेना को अगले स्तर तक ले जाने में सक्षम है। वायु सेना राफेल को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए बेहद उत्साहित थी आखिरकार वह पल अब आ ही गया। राफेल लड़ाकू विमान ओके भारतीय वायु सेना में शामिल होने के बाद से ही चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है। आज हम आपको बताएंगे कि राफेल लड़ाकू विमान कितना ताकतवर है और भारतीय वायु सेना को किस स्तर तक ले जाने में सक्षम है।
जाने राफेल की खूबियां
जाने राफेल की खूबियां
- राफेल स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस है. यानी यह दुश्मन के रडार को चकमा देने के ताकत रखता है. साथ ही इसे इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि यह हिमालय के उपर भी उड़ान भर सकता है. बता दें कि हिमालय के उपर उड़ान भरने की काबिलियत अच्छे-अच्छे लड़ाकू विमानों में नहीं होती है.
- राफेल की गति 2450 किलोमीटर प्रतिघंटा (KMPH)है.इसकी लंबाई 15.30 मीटर और ऊंचाई 5.30 मीटर है. राफेल का विंगस्पैन सिर्फ 10.90 मीटर है, जो पहाड़ी क्षेत्र में उड़ने के लिए आदर्श एयरक्राफ्ट बनाता है.
- रफाल दुनिया का सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान माना जाता है जो बिना सीमा को पार किए भी सैकड़ों किलोमीटर तक दुश्मन देश के ठिकानों को तबाह कर सकता है।
- सूत्रों का कहना है कि राफेल में जो हवा से हवा में और हवा से जमीन में निशाना लगाने की क्षमता है, वैसी क्षमता फिलहाल चीन और पाकिस्तान दोनों की ही वायुसेना के किसी एयरक्राफ्ट में नहीं है, जिसके चलते भारत इन दोनों देशों से कहीं आगे है.
- राफेल विमान हवा में ही मीटियॉर मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम है। मीटियॉर मिसाइल हवा से हवा में मार कर सकती है. इसकी मारक क्षमता 150 किलोमीटर है, यानी यह मिसाइल 150 किलोमीटर दूर मौजूद दुश्मन पर भी अचूक निशाना लगा सकती है. इसका मतलब है कि राफेल बिना देश की सीमा पार किए ही दुश्मन के विमान को ढेर कर सकता है.
- राफेल विमान में स्कॉलप मिसाइल को भी हवा से लांच करने में सक्षम है जिसकी मारक क्षमता 600 किलोमीटर है यानी मीटियॉर मिसाइल से कहीं ज्यादा।
- राफेल विमान हैमर मिसाइल को भी लॉन्च करने में सक्षम है। फिलहाल यह मिसाइल अभी उपलब्ध नहीं है भारत ने इसकी खरीद के लिए फ्रांस के साथ रक्षा सौदा किया हुआ है। जल्द ही यह मिसाइल भी भारतीय वायु सेना के खेमे में उपलब्ध होगी।
- हैमर मिसाइल की मारक क्षमता 70 किलोमीटर है। यह मिसाइल मीडियम रेंज मिसाइल है जिसे हवा से जमीन पर वार किया जा सकता है। इन मिसाइलों की खासियत है कि नो स्केप जोन में अगर कोई भी लड़ाकू विमान हो तो राफेल उसे मार गिराएगाइस मिसाइल को फ्रांस एयर फोर्स में डिजाइन और डाउनलोड किया हुआ है।
Post A Comment: