कोरोना वायरस के कारण सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेच रही थी सब्जी, सोनू सूद बने मसीहा और भेजा जॉब लेटर

सोनू सूद ने कोरोना काम में नौकरी खो चुकी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। यही नहीं उन्होंने इस लकड़ी का इंटरव्‍यू ल‍िया और अब जॉब लेटर भी भेज द‍िया है।...
कोरोनावायरस ने लोगों का सुख चैन छीन लिया है। ना जाने ऐसे कितने लोग हैं जिनका रोजगार छिन चुका है और अब वे इस समय पैसे कमाने के लिए कुछ भी करने को मजबूर हो गए हैं। लॉकडाउन के समय मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद ने जहां एक तरफ लोगों को उनके घर पहुंचने में मदद की वहीं दूसरी ओर सोनू हर तरह के लोगों की अभी भी मदद कर रहे हैं। आपको बता दें सोनू सूद ने कोरोना काल में नौकरी खोज की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को रोजगार दिलाया है। सोनू सूद ने ना केवल उस लड़की का इंटरव्यू लिया बल्कि उस लड़की को जॉइनिंग लेटर तक भी दे दिया है।
आपको बता दें कि लड़की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जो हैदराबाद की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती थी। कोविड-19 के चलते इस लड़की को कंपनी ने जॉब से निकाल दिया। जॉब हाथ में निकल जाने के बाद इस लड़की की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई और घर चलाने के लिए सब्जी बेचने का सहारा लेना पड़ा।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हो गई इस लड़की की समस्या के बारे में बताया और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, डियर सोनू सूद, ये शारदा है, जिसे कोविड-19 के दौरान आए क्राइसिस के चलते @VirtusaCorp ने नौकरी से न‍िकाल द‍िया था। इसके बाद भी उस लड़की हार नहीं मानी और अपने  परिवार का सपोर्ट करने के ल‍िए इसने सब्‍जी बेचना शुरू कर द‍िया। प्‍लीज देखें, अगर आप इनकी किसी भी तरह से मदद कर सकते हैं तो। उम्‍मीद है आप जवाब देंगे।'
जैसे ही यह बात सोनू सूद को पता चली उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए ना केवल उस लड़की का इंटरव्यू लिया बल्कि साथ ही उसे जॉब लेटर भी दे दिया। इसके बाद सोनू ने उस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे अधिकारी उससे मिले। इंटरव्‍यू हो चुका है। जॉब लेटर भी भेजा जा चुका है। जय हिंद।'

BOLLYWOOD

Post A Comment: