Mi-17V5 Helicopter: चिनूक को टक्कर देने वाला सेना का सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश? जानिए इसकी खासियत, क्या है क्रैश की वजह

Mi-17V5 Helicopter: चिनूक को टक्कर देने वाला सेना का सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश?, क्या हो सकती है वजह

Mi-17V5 भारतीय वायु सेना के लिए सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय हेलीकॉप्टर की श्रेणी में आता है। इस हेलीकॉप्टर की तुलना बोइंग सीएच-47 चिनूक से की जाती है। पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी अपने इस हेलीकॉप्टर की सवारी करते हुए कई बार देखा होगा। आपको बता दें तमिलनाडु के नीलगिरी में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर Mi-17V5 क्रैश हो गया। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 लोग सवार थे। नीलगिरि की पहाड़ी पर यह हादसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। यह एक वीवीआईपी हेलीकॉप्टर है।

क्‍या हो सकती है वजह?

अभी तक जो खबरें आई हैं उसके अनुसार हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है। जहां हादसा हुआ वह इलाका बहुत ही घना है। बताया जा रहा है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली लौट रहे थे। तभी एयरफोर्स का एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगली इलाके में क्रैश कर गया। बताया जा रहा है कि तीन लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है।

वेलिंगटन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर देना था, लेकिन कुन्नूर में घने जंगल में यह हादसा हो गया। रेस्क्यू अभियान चल रहा है। मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जाएगी, तभी पता चल पाएगा कि हादसा किन वजहों से हुआ।

Mi-17V5 की खासियत

-Mi-17V5 दुनिया के सबसे उन्नत परिवहन हेलीकाप्टरों में से एक है। 

-इसे आर्म्स ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, काफिले एस्कॉर्ट, पेट्रोल और सर्च-एंड-रेस्क्यू (SAR) मिशनों में भी तैनात किया जाता है।

-Mi-17V5 Shturm-V मिसाइल, S-8 रॉकेट, एक 23mm मशीन गन, PKT मशीन गन और AKM सब-मशीन गन से लैस है। 

-इसमें हथियारों को निशाना बनाने के लिए आठ फायरिंग पोस्ट हैं। 

-Mi-17V5 की अधिकतम गति 250km/H और मानक रेंज 580km है। जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

-यह अधिकतम 6,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है।

DAILY BULLETIN

Post A Comment: