रिलीज हुआ नागिन 5 का प्रोमो, हिना के साथ नजर आएंगे धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा

एक बार फिर धमाकेदार एंट्री करने को तैयार है नागिन 5
जैसा की आप सभी जानते हैं कि एकता कपूर के शो ‘नागिन 4’ सीरिज को खत्म हुए काफी दिन बीत चुके है, लेकिन लोगों को नागिन 5 का बहुत बेसब्री से इंतजार है। सोशल मीडिया पर हिना खान के फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं।
इस धारावाहिक में हिना खान, धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। नागिन की एक और सीरीज शुरू होने वाली है। इस दौरान नागिन 5 ' फैंस फोटोशॉप से हिना खान के शानदार पोस्टर साझा कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।प्रोमो की टैग लाइन से साफ जाहिर है कि इस बार नागिन की कहानी फ्लैशबैक में होने वाली हैं। रिलीज किए गए लुक में धीरज धपूर और मोहित मल्होत्रा भी पुराने जमाने के लुक में नजर आ रहे हैं। धीरज धपूर चील का रोल प्ले कर रहे हैं, तो वहीं मोहित मल्होत्रा एक नाग के रोल में नजर आ रहे हैं। सीरियल नागिन 5 में सुरभि चंदना भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
हिना खान नागिन 5 के कुछ ही एपिसोड्स का हिस्सा बनेंगी। इस सीरियल की कहानी को सुरभि के कैरेक्टर के से आगे बढ़ाया जाएगा। अभी सुरभि चंदना का लुक आउट नहीं किया गया है। शो में सुरभि के अपोजिट कौन नजर आएगा, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

TV CELEBS

Post A Comment: