टीवी चैनलों के लिए देश का सबसे अहम और टीआरपी बटोरने का मुद्दा बन चुके फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी एक्स गर्ल फ़्रेंड रिया चक्रवर्ती के सामने आने के बाद बहस का रूख़ बदल गया है। कुछ टीवी चैनलों पर दिन-रात रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराने की कोशिश हो रही है लेकिन ऐसे में रिया ने कई मामलों में साफ-साफ बात करके अपना पक्ष दमदार तरीके से सामने रखा है।
जब उनसे पूछा पूछा गया कि सुशांत ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है, उनका क्या खयाल है? इस पर रिया चक्रवर्ती ने कहा कि उनके तमाम चाहने वालों की तरह वो भी खुद भी ये जानना चाहती हैं। जब रिया से पूछा गया कि उन्हें किसके ऊपर शक है, आखिर ऐसी परिस्थितियां क्यों पैदा हुईं।इसके जवाब में रिया ने दावा किया कि वो चाहती हैं कि दो लड़कियों की जांच होनी चाहिए। ये लड़किया हैं, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म की एक्ट्रेस संजना सांघवी और रिया को सुशांत से मिलाने वाली लड़की रोहिणी अय्यर। रोहिणी सुशांत की एक्स मैनेजर भी रह चुकी हैं
बहन का ट्वीट: काश, भाई रिया से मिला ही नहीं होता
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti ने एक साथ कई ट्वीट करते हुए कहा कि सुशांत का परिवार उनके साथ हमेशा मजबूती के साथ खड़ा था। रिया ने मीडिया का इस्तेमाल करके और ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप लगाकर उनके भाई की इमेज खराब करने की कोशिश की है।।

Post A Comment: