सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, वह जिंदादिल थे, दोस्त तुम ऐसा कैसे कर सकते हो.....

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, वह जिंदादिल थे, दोस्त तुम ऐसा कैसे कर सकते हो.....
Nawaz-Siddiqui-on-Sushant-Rajput-suicide
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 70 दिन से ऊपर हो गए हैं। सुशांत केस की जांच कर रही सीबीआई जांच तो कई मोर्चों पर कर रही है। लेकिन उसका सबसे ज्यादा जोर उन 4 लोगों से पूछताछ पर है जो 14 जून के दिन सुशांत सिंह राजपूत के घर में मौजूद थे और दूसरा 15 करोड़ की हेराफेरी पर, दूसरी तरफ सुशांत को लेकर अभी भी रिएक्शन आने का दौर जारी है। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने पहली बार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर बातचीत की है।
Nawaz-Siddiqui-on-Sushant-Rajput-suicideनवाज ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें बड़ा सितारा बताया, जिसे अभी और भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में करनी थीं। सुशांत के साथ अपने संबंधों को लेकर बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में नवाज ने कहा, 'वो जीवन से भरपूर था, वो एक जन्मजात बातूनी था। उसे लोगों से बातचीत करना पसंद था। वो शब्दों के साथ जादूगरी कर सकता था। वो जब भी किसी विषय पर बात करता था तो आप चौकस होकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे।'
सुशांत आइडिया से भरे हुए थे'
नवाजुद्दीन ने आगे कहा, 'जब भी मैं उनसे मिलता था तो मैं हर वक्त पॉजिटिव वाइब्स महसूस करता था। इसी वजह से जब वह अचानक चले गए तो मेरे लिए ये विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। कैसे सुशांत सिंह राजपूत अपनी जिंदगी के साथ ऐसा कर सकते थे? वो जीवन और आइडिया से भरे हुए थे।' सुशांत की फिल्मों के चयन की तारीफ करते हुए सिद्दीकी ने कहा, 'वह काफी बड़े स्टार थे। वह कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में कर सकते थे लेकिन इसके बजाय उन्होंने डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी और सोन चिरैया जैसी फिल्में कीं। सुशांत एक सच्चे कलाकार थे। उनमें अपने काम के प्रति एक जुनून था। उन्हें पैसे से मतलब नहीं था।

ENTERTAINMENT

Post A Comment: