
बिग बॉस सीजन 14 को बिग बॉस 2020 के नाम से टीज किया जा रहा है। वहीं शो की सिग्नेचर लाइन है- इस बार सीन पलटेगा। अब देखना होगा कि 2020 में बिग बॉस किस नए अंदाज में दर्शकों के सामने आता है। लंबे समय से सलमान खान के शो बिग बॉस 2020 के सितंबर महीने के आखिरी में शुरू होने की अटकलें थीं। लेकिन बिग बॉस के फैंस को थोड़ी निराशा हो सकती है। दरअसल, बिग बॉस 14 के एक महीने आगे पोस्टपोन होने की खबरें हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसारण करने वाला और शो के निर्माता को इस शो को मजबूरन एक महीना आगे बढ़ाना पड़ रहा है। दरअसल मुंबई की भारी बारिश का असर सेट के निर्माण और उसकी रिपेयरिंग पर पड़ा है, जिससे इस कार्य को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश में जगह जगह जलभराव की वजह से रिपेयरिंग वर्क काफी देरी से हुआ। सूत्रों का मानना है कि अभी तक बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के लिए सेट भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है। सेट को सुधारने के लिए कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं जिसकी वजह से इस शो को सितंबर की बजाय अक्टूबर में टेलीकास्ट किया जा सकता है। सूत्र यह भी इशारा कर रहे हैं कि शो के निर्माता इस शो को 4 अक्टूबर से प्रसारित कर सकते हैं।शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स घर में नजर आएंगे इस पर सस्पेंस बना हुआ है। कहा जा रहा है कि इस बार शो में जैसमीन भसीन, पवित्र पुनिया, एजाज खान और नैना सिंह नजर आ सकते हैं।

Post A Comment: