बिग बॉस का बेसब्री से इंतजार करने वाले को बड़ा झटका, इस वजह से बिग बॉस 2020 हुआ पोस्टपोनड

बिग बॉस का बेसब्री से इंतजार करने वाले को बड़ा झटका, इस वजह से बिग बॉस 2020 हुआ पोस्टपोनड
Bigg-Boss-postpond
बिग बॉस सीजन 14 को बिग बॉस 2020 के नाम से टीज किया जा रहा है। वहीं शो की सिग्नेचर लाइन है- इस बार सीन पलटेगा। अब देखना होगा कि 2020 में बिग बॉस किस नए अंदाज में दर्शकों के सामने आता है। लंबे समय से सलमान खान के शो बिग बॉस 2020 के सितंबर महीने के आखिरी में शुरू होने की अटकलें थीं। लेकिन बिग बॉस के फैंस को थोड़ी निराशा हो सकती है। दरअसल, बिग बॉस 14 के एक महीने आगे पोस्टपोन होने की खबरें हैं।
Bigg-Boss-postpondप्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसारण करने वाला और शो के निर्माता को इस शो को मजबूरन एक महीना आगे बढ़ाना पड़ रहा है। दरअसल मुंबई की भारी बारिश का असर सेट के निर्माण और उसकी रिपेयरिंग पर पड़ा है, जिससे इस कार्य को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश में जगह जगह जलभराव की वजह से रिपेयरिंग वर्क काफी देरी से हुआ। सूत्रों का मानना है कि अभी तक बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के लिए सेट भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है। सेट को सुधारने के लिए कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं जिसकी वजह से इस शो को सितंबर की बजाय अक्टूबर में टेलीकास्ट किया जा सकता है। सूत्र यह भी इशारा कर रहे हैं कि शो के निर्माता इस शो को 4 अक्टूबर से प्रसारित कर सकते हैं।
शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स घर में नजर आएंगे इस पर सस्पेंस बना हुआ है। कहा जा रहा है कि इस बार शो में जैसमीन भसीन, पवित्र पुनिया, एजाज खान और नैना सिंह नजर आ सकते हैं।

TV CELEBS

Post A Comment: