विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी ने ओटीटी प्लेटफार्म पर कमाल कर दिया है। अनु मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया है। फिल्म शकुंतला देवी अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 जुलाई को रिलीज हुई थी। इसकी स्क्रिप्ट नयनिका महतानी और डायलॉग्स इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं। फिल्म में विद्या बालन के अलावा सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जिशु सेनगुप्ता जैसे सितारों ने काम किया है। बताते चलें कि विद्या बालन ने हाल ही में लाइव इंटरव्यू में बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने फिल्म शकुंतला देवी को लेकर कई बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि शकुंतला देवी बहुत ही शानदार महिला थीं। ये भी पढ़ें:-स्टार भारत पर कामेडियन सुनील ग्रोवर शो "गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान" के साथ फिर से धमाल मचाने आ रहें हैं... फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को तय मानदंडों पर चलने की बजाय अपने दिल की सुनना ज्यादा पसंद है। अभिनेत्री कहती हैं कि ऐसा काम करना जो आपके लिए स्वाभाविक नहीं है, वह दर्दनाक हो सकता है और इसका एहसास उन्हें कुछ साल पहले हुआ था।
Wanna get our awesome news?
Sign up and get the best viral stories straight into your inbox!
Post A Comment: