स्टार भारत पर कामेडियन सुनील ग्रोवर शो "गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान" के साथ फिर से धमाल मचाने आ रहें हैं...

एक बार फिर कॉमेडी का खजाना लेकर आप सभी लोगों को हंसाने के लिए आ रहे हैं सुनील ग्रोवर
Sunil-Grover-upcoming-comedy-show-gangs-of-filmistan
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के चुटकुलों का हर कोई दीवाना है। वह न केवल एक कलाकार हैं बल्कि एक कलाकार हैं जो हर बार दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। अब लंबे समय से टीवी से दूर रहे सुनील ग्रोवर एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। सुनील का नया शो जल्द ही शुरू होने वाला है।
Sunil-Grover-upcoming-comedy-show-gangs-of-filmistanप्रोमो वीडियो में सुनील ग्रोवर कहते हैं, ''जब तक मेरी हंसी चलेगी, इनकी सांसें चलेंगी।'' वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ने लिखा, ''आपकी हर सांस को हंसी से भरने आ रहे हैं कॉमेडी के यह महारथी। हम आ रहे हैं एक घंटे की नॉन स्टॉप कॉमेडी लेकर, गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान पर। 31 अगस्त से रात 8 बजे, स्टार भारत पर।''

ये भी पढ़ें:- बेचारा फिल्म के बाद सबसे ज्यादा देखी गई विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी, बना रही हैं नया रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार मनोरंजन के लिए बनाया जा रहा यह शो एक नए लेवल का होगा। पहले एपिसोड में उपासना सिंह बाहुबली की मां शिवगामी देवी का रोल निभाएंगी। वहीं शो में सुनील ग्रोवर की भूमिका ठीक वैसे होगी जैसे कपिल शर्मा शो में सिद्धू की हुआ करती थी और अब अर्चना पूरन सिंह की होती है। वह शो में एक डॉन के किरदार में होंगे और बाकी कलाकार उनके सामने मनोरंजन करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:- सलमान खान और कैटरीना फिर करने वाले हैं स्वैग से स्वागत, जानिए कब शुरू होगी टाइगर 3 की शूटिंग

TV CELEBS

Post A Comment: