'शाका लाका बूम बूम' इतने बदल चुके हैं शो के बच्चे, 'संजू-करुणा' के साथ-साथ जानिए क्या करते आपके पसंदीदा किरदार

90's में दूरदर्शन पर बच्चों के बीच सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' बेहद पॉपुलर था। आप कुछ ऐसे दिखते हैं आपके पसंदीदा किरदार
एक समय था जब बच्चों की पहली पसंद 'शाका लाका बूम बूम' था। दूरदर्शन पर 'शाका लाका बूम बूम' के शुरुआती 30 एपिसोड प्रसारित हुए इसके बाद इस शो का प्रसारण स्टार प्लस पर होने लगा। इस शो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर बच्चे की जबान पर एक ही नाम होता था वो था 'शाका लाका बूम बूम'। संजू का किरदार और उसकी वो जादुई पेंसिल आज भी कोई देख ले तो अपने बचपन के दिनों में लौट जाएगा। अब तो आपको भी याद आ गया होगा कि संजू की सारी समस्याओं का हल उस जादुई पेंसिल में था। तो चलिए अब आप देखिए शो के वो चहेते बाल सितारे बड़े होकर कैसे दिखते हैं।
हंसिका मोटवानी

सीरियल की खूबसूरत और चुलबुली लड़की करूणा का किरदार तो आपको याद ही होगा। करुणा का रियल नाम हंसिका मोटवानी है। इन दिनों हंसिका मोटवानी हिंदी और तेलुगु फिल्मों में अच्छी खासी पहचान बना चुकी है। हंसिका 50 से भी ज्यादा फिल्में कर चुकी है और बचपन की तरह जवानी में भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
किंशुक वैद्य

शाका लाका बूम बूम में मुख्य किरदार के रूप में भूमिका निभाने वाले किंशुक वैद्य की तस्वीरें देखकर आपको भी संजू याद आ जाएगा। बड़े होने के बाद किंशुक वैद्य काफी बदल चुके हैं लेकिन आपको बता देंगे वही है जिनकी जादुई पेंसिल के लोग दीवाने थे। किंशुक वैद्य की तमन्ना वैसे तो फाइटर जेट उड़ाने की थी लेकिन रियल लाइफ की उनकी यह ख्वाहिश जादुई पेंसिल भी पूरी नहीं कर पाई, हालांकि इन दिनों किंशुक वैद्य एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं।
मधुर मित्तल

सीरियल के कॉमेडी किरदार और बच्चों को हंसाने वाले टिटो यानी मधुर मित्तल बच्चों की पहली पसंद हुआ करते थे। ये स्लमडॉग मिलेनियर, वन टू का फोर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
रीमा वोहरा

संजना का किरदार निभाने वाली ये हैं रीमा वोहरा जो सीरियल की स्टाइलिश लड़की मानी जाती थी। इन्होंने बड़े होकर भी सीरियलों में काम करना जारी रखा। आपने सीरियल न आना इस देस लाडो, भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, यम हैं हम में इनका काम देखा ही होगा।
अदनान जेपी

शो के सबसे डरपोक लड़के का किरदार निभाने वाले जग्गू यानी कि अदनान जेपी बड़े होकर काफी बदल चुके हैं। हालांकि जग्गू अभी फिल्मी दुनिया से दूर है।
आदित्य कपाड़िया

संजू का दोस्त झुमरू याद ही होगा। ये हैं आदित्य कपाड़िया जिन्होंने इस किरदार को निभाया था। बड़े होकर भी इन्होंने सीरियल एक दूसरे से करते हैं प्यार हम, अदालत, बड़े अच्छे लगते हैं और सूर्यपुत्र कर्ण में काम किया है।

TV CELEBS

Post A Comment: