बॉलीवुड के कई चमकते सितारे जीत चुके हैं कैंसर से जंग, अब संजय दत्त की बारी, जाएंगे इलाज के लिए अमेरिका

संजय दत्त की आने वाली फिल्म शमशेरा का खेल हुआ खराब, दर्शकों को करना पड़ेगा अब लंबा इंतजार

संजय दत्त (Sanjay Dutt) को लंग कैंसर होने की खबर है। फिल्म अभिनेता संजय दत्त स्टेज-3 के कैंसर से पीड़ित पाए गए हैं। संजय दत्त पिछले दिनों सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था। उन्हें फेफड़ों का कैंसर है, जिसके उपचार के लिए वे अमेरिका जाएंगे। अस्पताल में उनकी कोरोना जांच भी की गई थी, जो निगेटिव आई थी।

संजय दत्त के कैंसर की खबर से फैंस काफी दुखी हैं। संजय के जल्द ठीक होने की हर कोई दुआ कर रहा है। वहीं संजय दत्त के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उनके हाथ फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। उनके ब्रेक लेने की वजह से उनकी आने वाली कई फिल्मों पर असर पड़ना तय है। उनकी तबीयत ठीक होने तक ये फिल्में अटक भी सकती हैं।
संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूं। मेरे दोस्त और परिवार के लोग मेरे साथ हैं और मैं चाहता हूं कि मेरे चाहने वाले परेशान न हों और बेकार की कयासबाजी भी न करें। आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्दी ही लौंटूंगा।
कैंसर के चलते संजय दत्त की आने वाली फिल्म शमशेरा की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी है। दर्शकों को फिल्म शमशेरा की रिलीज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

ENTERTAINMENT

Post A Comment: