फॉर्ब्स ने जारी की लिस्ट, हॉलीवुड के बड़े एक्टर्स को छोड़कर अक्षय कुमार बने दुनिया के छठे अमीर

बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़ अक्षय कुमार बने छठे सबसे महंगे एक्टर
Forbs-release-list-of-richest-actor-Akshay-Kumar-on-six-positionजैसा कि हर साल फ़ोर्ब्स (Forbes)की लिस्ट को तैयार किया जाता है , इस साल भी हर साल की तरह इस बार भी फोर्ब्स ने सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार्स की लिस्ट जारी की है,फोर्ब्स की इस साल (Forbes 2020) की जो अमीर लोगों की लिस्ट सामने आई है, उसमें टॉप 10 में कई नामी सितारे हैं।
Forbs-release-list-of-richest-actor-Akshay-Kumar-on-six-positionफोर्ब्स (Forbes) मैगजीन की ओर से मंगलवार को जारी वार्षिक सूची के अनुसार, रेसलर टर्न्ड फिल्म स्टार ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) लगातार दूसरे वर्ष भी सबसे अधिक भुगतान पाने वाले मेल एक्टर्स की सूची में शीर्ष जगह पर रहे। फोर्ब्स मैगजीन की वार्षिक सूची के टॉप 10 में बॉलीवुड से एकमात्र स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शामिल हुए।
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जो सालभर में करीब 4 फ़िल्में कर देते हैं। इस वक्त करीब आठ ऐसी फ़िल्में हैं, जिनका रिलीज़ होना बाकि है। इतने काम के साथ अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा कामने वाले एक्टर भी हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं खिलाड़ी कुमार ने अपनी छाप वैश्विक स्तर पर छोड़ी है। मेल एक्टर्स की मामले उन्होंने जैकी चैन और विल स्मिथ जैसे सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

ENTERTAINMENT

Post A Comment: