फिल्मकार की तरफ से रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका, फिल्म में लेने से किया इनकार

सुशांत सुसाइड केस में नाम आने के बाद रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है।
सुशांत केस में रिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने जहां एक तरफ इस केस की सीबीआई जांच की हरी झंडी दे दी है वहीं रिया के फिल्मी करियर को भी झटका लगा है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं। रिया और उनके परिवार के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
स्वतंत्र फिल्मकार लोम हर्ष अपनी आगामी फिल्म में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को लेने की योजना बना रहे थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करेंगे। उनका ऐसा मानना है कि मौजूदा परिस्थिति में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड को कास्ट करने से अभिनेता के प्रशंसकों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।
इस निर्णय के बारे में उन्होंने कहा, हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां के लोगों में धार्मिक मूल्य और संवेदनाएं कूट-कूटकर भरी हैं। आज उनकी भावनाएं सुशांत संग जुड़ी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हमें जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हम किसी की भी भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं इसलिए हमने रिया को फिल्म में शामिल नहीं करने का फैसला लिया है।

BOLLYWOOD

Post A Comment: