सारा अली खान और सुशांत के रिलेशनशिप पर भड़की कंगना रनौत, कही ये बड़ी बात

सारा अली खान और सुशांत के रिलेशनशिप पर भड़की कंगना रनौत, कही ये बड़ी बात
Kangna-get-angree-Sushant-sara-relation
सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) शुरू से ही अपनी राय बेबाकी के साथ रखती हुई नजर आ रही हैं, सुशांत केस में देखा जाए तो नेपोटिज्म का एंकर कंगना रनौत ही लाईं थी, जिसके चलते उन्होंने आलिया भट्ट, करण जौहर, महेश भट्ट समेत कई लोगों पर निशाना साधा था।
Kangna-get-angree-Sushant-sara-relationअब सुशांत के दोस्त सैमुअल होकिप (Sushant Friend Samuel Haokip) ने ऐसा खुसाला किया है। सुशांत के दोस्त सैमुअल होकिप (Sushant Friend Samuel Haokip) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)और सारा अली खान (Sara Ali Khan) को फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया था, ये मुझे बहुत अच्छी तरह से याद है।
हालत ऐसी थी कि दोनों को अलग करना मुश्किल था। दोनों बहुत ही साधारण और बचपन की मासूमियत से भरे हुए थे। सुशांत और सारा में एक दूसरे के प्रति बहुत सम्मान था, जो आजकल रिश्तों में बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने आगे लिखा कि केदरनाथ के समय उनका इश्क परवान चढा था। सारा सुशांत और उनके परिवार की काफी इज्जत करती थीं लेकिन अचानक पता नहीं सारा को क्या हुआ और उन्होंने सुशांत से रिश्ता तोड़ लिया।

HOT NEWS

Post A Comment: