CM केजरीवाल बोले- अभी नहीं खोलने जा रहे स्कूल, स्थिति नियंत्रण होने पर किया जाएगा स्कूल खोलने के बारे में विचार

दिल्ली में बच्चे अभी घर पर ही करेंगे होमवर्क, स्कूल खुलने में लग सकता है लंबा समय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर भाषण में कहा कि दिल्ली सरकार तब तक स्कूलों को नहीं खोलेगी जब तक कि वह शहर में कोविड-19 की स्थिति ठीक होने के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त’’ नहीं हो जाती।
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 65 हजार से अधिक कोरोना के नये केस सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गयी है। कोरोना रफ्तार के साथ फैल रहा है इस बीच देश में एक सितंबर से दोबारा स्कूल खुलने की खबरे भी तेजी से सामने आ रही है। इन खबरों को लेकर कई सारे अभिभावक असमंजस की स्थिति में आ गए है कि बच्चों को स्कूल भेजना ठीक रहेगा या नहीं, एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि अब भी ज्यादा लोग कोरोना संकट के बीच अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई खबर नहीं है। केंद्र सरकार ने देशभर में अनलॉक 3 की घोषणा की उसमें साफ कर दिया है कि स्कूल, कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।

HOT NEWS

Post A Comment: