Mahabharat के इस सीन ने सबको कर दिया था हैरान, यहां जानें पर्दे के पीछे की पूरी कहानी

मुकेश खन्‍ना (Mukesh Khanna) ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि कैसे युद्ध के इस सीन को शूट करने में पूरा दिन निकल गया था. उन्‍होंने खुलासा किया कि अर्जुन द्वारा छोड़े गए हर तीर को तारों के जरिए उनके शरीर तक पहुंचाया गया. उनके कवच पर स्क्रू के जरिए तीरों को आगे और पीछे की ओर टाइट किया गया. ताकि ऐसा लगे, जैसे तीर ने शरीर को पार गया है.
उन्होंने लिखा, 'सीन शूट करने में पूरा दिन निकल गया. तारीफ करनी होगी दिवंगत रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) और उनकी टीम की. हर एक बाण मुझ पर तार द्वारा छोड़ा गया. हर एक को मैंने पकड़ा, लगने का रीऐक्शन दिया. आगे आधा, पीछे आधा बाण मेरे ड्रेस के नीचे पहने जिरह बख्तर पर स्क्रू किया गया. फिर दिन भर बाण चलते रहे, चलते रहे.'
उन्होंने एक और ट्वीट किया, मुकोश खन्ना ने लिखा, 'भीष्म घायल शेर की तरह खूंखार नजरों से देखते आगे बढ़ते गए. फिर अर्जुन ने पूरा जोर लगाकर आखिरी बाण चलाया. और भीष्म इच्छा मृत्य का वरदान लिए नीचे गिरे. लेकिन जमीन पर नहीं शरीर पर लगे बाणों की शय्या पर. वो शय्या जो भूतो ना भविष्यते किसी वीर को नहीं मिली होगी. ऐसे थे भीष्म पितामह.'

TV CELEBS

Post A Comment: