2 गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, भरेंगे दोनों बच्चों की स्कूल की फीस

2 गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, भरेंगे दोनों बच्चों की स्कूल की फीस
Sonu-sood-help-poor-children
लॉकडाउन के दौरान जिस तरह जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए थे, वह काफी सराहनीय था, लेकिन सोनू सूद का मदद करने का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।
Sonu-sood-help-poor-childrenसोनू सूद ने एक फैन का ट्वीट किया हुआ वीडियो रीट्वीट किया है जिसमें दो बच्चियां हाथ जोड़कर खड़ी हैं और कह रही हैं कि प्लीज हेल्प करो सर। वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, "रिस्पेस्ट सोनू सर, मेरा नाम मोहम्मद शानू है। मैं बहुत गरीब परिवार से हूं। मेरी घर की हालत बहुत खराब है। मेरे दोनों बच्चियों की फीस पे करना है.श। प्लीज मदद करो सर. मेरे बच्चियों की पढ़ाई के लिए हेल्प करो।"
बता दें इससे पहले एक स्टूडेंट ने ट्वीट कर सोनू से किताब खरीदने में मदद मांगी थी। स्टूडेंट की इस परेशानी को दूर करते हुए सोनू सूद ने भी मदद का हाथ बढ़ाया। स्टूडेंट ने ट्वीट कर कहा था – ‘सर प्लीज मुझे यूपीएससी की किताबें खरीदने में मदद करें। मैं इन किताबों के बगैर तैयारी शुरू नहीं कर सकता। किताब दिलाने में मेरी मदद करें’। छात्र की इस रिक्वेस्ट पर सोनू ने भी ट्वीट कर उससे उसका पता मांगा और कहा कि किताबें आपके दरवाजे तक पहुंच जाएंगी।

ENTERTAINMENT

Post A Comment: