"मैं अपने आपको सुपर हीरो नहीं मानता", सोनू सूद ने स्वतंत्रता दिवस पर कहीं दिल जीत लेने वाली बात

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोनू सूद ने लोगों से एक खास अपील की है और इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही है।
Sonu-Sood-appeal-on-independence-day-to-help-poor-people
बॉलीवुड की दुनिया में विलेन के रूप में जाने जाने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में किसी सुपर हीरो से कम नहीं है। लेकिन सोनू सूद को मिले कहलाना बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोई उन्हें सुपर हीरो कहे, सोनू सूद इन सब चीजों से दूर रहना ही पसंद करते हैं। कोरोना काल के लॉकडाउन में सोनू सूद ने किस तरह लोगों की मदद की है वह काबिले तारीफ है। जो कोई भी सोनू सूद से मदद की मांग करता है, सोनू सूद उसकी हर संभव मदद करते हैं। सोनू सोनू लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और उनकी मदद करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। स्वतंत्र दिवस के मौके पर सोनू सूद ने एक इंटरव्यू कुछ ऐसी बातें कहीं छोड़ लोगों के दिलों में उनके लिए जगह और भी ज्यादा बढ़ गई है।


दरअसल सोनू सूद जब यह कहख गया कि आप एक रियल हीरो हैं, आपने हजारों लोगों की मदद की है। इस पर सोनू सूद ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं एक सुपर हीरो हूं। मैं बस वही कर रहा हूं जो मुझे करना चाहिए। मुझे लोगों की सहायता करना अच्छा लगता है। जब मैं गरीबों की मदद करता हूं तो लोग मेरी सराहना करते हैं, यह बिल्कुल आसान है लेकिन मैं चाहता हूं कि दूसरे लोग भी गरीबों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं।"
हाल ही में सोनू सूद ने लोगों को रोजगार दिलाने के लिए एक टीम बनाई है। जिसके बारे में बताते हुए सोनू सूद ने कहा कि, मेरे पास हर दिन 100 से ज्यादा ईमेल और हजारों लोगों के मैसेज आते हैं। लेकिन मैं सभी लोगों की मदद कर नहीं सकता। मैं हर दिन 30 से 40 लोगों की सहायता कर सकता हूं। 
सोनू सूद ने लोगों से आग्रह किया कि जो लोग मुझसे ज्यादा समर्थ है उन्हें गरीब लोगों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। हमें एक साथ मिलकर अधिक लोगों की सहायता कर सकते हैं। मैं मानता हूं कि हर एक स्कूल में मानवता के विषय को पढ़ाना चाहिए जिससे लोगों में दूसरों की मदद करने की भावना जागृत हो।

Special

Post A Comment: