सुशांत होंगे दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित, मरणोपरांत होने जा रहा है सपना पूरा

सुशांत होंगे दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित, मरणोपरांत होने जा रहा है सपना पूरा

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एक बेहतरीन अभिनेता थे। उन्होंने अपनी कुछ ही फिल्मों से ये साबित कर दिया था। लेकिन सुशांत के टैलेंट की कहीं ना कहीं फिल्म इंडस्ट्री में कद्र नहीं की गई। जिसका दुख सुशांत को भी कहीं ना कहीं हमेशा से रहा होगा। लेकिन सुशांत की ये इच्छा अब उनकी मौत के बाद पूरी होने जा रही है। सुशांत को मरणोपरांत फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
14 जून को मिला था सुशांत का शव
14 जून को मुंबई में स्थित सुशांत के ब्रांदा वाले अपार्टमेंट में उनका शव मिला था। इस केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही थी लेकिन सुशांत के परिवार के पटना में एफआईआर कराने के बाद से बिहार पुलिस ने भी इस केस में जांच शुरू कर दी। इसके बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तनातनी बढ़ने लगी जिसके बाद अब आखिरकार ये केस सीबीआई को ट्रांसफर किया जा चुका है। इसके साथ ही ईडी भी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है
वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक खबर ने ऐसा कहा है। सिर्फ इतना ही नहीं मंत्रालय सुशांत की याद में एक फेस्टिवल का अयोजन भी कर सकता है। इसके अलावा अभिनेता को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।।

ENTERTAINMENT

Post A Comment: