टेलीविजन का सबसे फेमस शो बिग बॉस शुरुआत से ही चर्चा में बना रहता है। हर बार कि तरह इस बार सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 14 का सभी को बेसब्री से इंतजार था। शो का पहला पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस प्रोमो को कलर्स टीवी के ऑफिशियल ट्विटर से शेयर किया गया है। इस कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी शो का हर बार ही दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। वही मेकर्स ने भी बिग बॉस-14 (Bigg Boss-14) सीजन की तैयारियां बड़े जोरों-शोरों से शुरू कर दी है। इस सीजन का टीजर अब तक के शो से बिल्कुल हटकर है। आप देख सकते है टीजर में सलमान खान कभी खेत में फावड़ा चला रहे हैं तो कभी धान रोप रहे हैं और कभी ट्रैक्टर से खेत भी जोत रहे हैं। वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं,"लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीडब्रेकर, इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर, पर अब सीन। पलटेगा." प्रोमो देखकर क्लीयर है कि सलमान ने इसकी शूटिंग अपने फार्महाउस में की है, जहां वह इन दिनों रह रहे हैं। वैसे खबर आ रही है कि शो 27 सितंबर से शुरू होने वाला है। कलर्स टीवी पर शो का ग्रैंड प्रीमियर 27 सितंबर को होगा।
Wanna get our awesome news?
Sign up and get the best viral stories straight into your inbox!
Post A Comment: