जवानी में नशे की लत ने बर्बाद किया करियर, अब 44 की उम्र में एक साथ मिला 3 फिल्मों का ऑफर

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से कलाकार है जिनका प्रारंभिक कैरियर बहुत शानदार रहा लेकिन अपनी कुछ गलतियों के कारण उन्होंने खुद ही अपना कैरियर खराब कर लिया। आज हम आपको इस अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं वह कोई और नहीं अमीषा पटेल है। अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में रितिक रोशन के साथ फिल्म "कहो ना प्यार है" से क्या था। उसके बाद लगातार हमेशा ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की।
अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्मों में ग़दर एक प्रेम कथा और आप मुझे अच्छे लगने लगे जैसी फिल्में शामिल है। एक समय था जब अमीषा पटेल की खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी लोगों के दिलों में एक अच्छी राशि जगह बना चुकी थी। लेकिन आज के इस दौर में अमीषा पटेल का नाम फ्लॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में जाना जाता है। 
अमीषा पटेल का कैरियर फ्लाप होने के पीछे कई वजह रही है। एक समय था जब अमीषा पटेल नशे की आदी हो चुकी थी। शराब और सिगरेट के नशे के आगे वे अपने कैरियर को भूलती जा रही थी। इसके अलावा अमीषा पटेल जवानी में विक्रम भट्ट और कनव पूरी के साथ लव अफेयर में भी रही जिसके कारण वे अपने कैरियर पर ध्यान नहीं दे पाई। यही एक वजह रही जिसके कारण अमीषा पटेल को अच्छी फिल्में मिलने बंद हो गई। आप तो बता दे हमेशा इस समय 44 वर्ष की हो चुकी है लेकिन अभी भी अपने आकर्षक फिगर और खूबसूरती से जानी जाती हैं। वैसे यह साल हमेशा के लिए बेहद खास रहने वाला है।
loading...
आपको बता दें अमीषा को एक साथ तीन फिल्मों का ऑफर मिला है। अमीषा की एक फिल्म "देसी मैजिक" जोकि रोमांटिक और कॉमेडी पर आधारित है जल्द ही रिलीज होने वाली है और साथ ही तोबा तेरा जलवा और मूवी "द ग्रेट इंडियन कसीनो" की शूटिंग में व्यस्त हैं।
एक ही फिल्म में 13 किसिंग सीन देते ही बनी सुपरस्टार, दिखने में है परियों से सुंदर

ENTERTAINMENT

Post A Comment: