Promotion

Recent PostAll the recent news you need to know

जानिए जनरल बिपिन रावत ने किन खूबियों के दम पर उन्‍होंने पाया यह मुकाम, 2015 हेलीकॉप्टर क्रैश में दी थी मौत को मात

साल 2014 में एनडीए की सरकार आने के बाद, सीडीएस के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई और दिसंबर 2019 में जनरल बिपिन रावत को देश के पहले चीफ सीडीएस नियुक्त किया गया था। उन्होंने जनवरी 1979 में सेना में मिजोरम में प्रथम नियुक्ति पाई थी। तमिलनाडु के कुन्नूर भारतीय वायु सेना का एक विमान आज दुर्घटना का शिकार हो गया। भारतीय सेना के सर्वोच्च पद पर विराजमान सीडीएस बिपिन रावत भी इस हेलीकॉप्टर में सवार थे। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिसमें से 13 लोगों की मौत की पुष्टि अब तक हो चुकी है।
सीडीएस बिपिन रावत को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 40 वर्षों का लंबा समय लगा। इनके पिता एलएस रावत सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर थे। रावत ने भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक उपाधि प्राप्त की। आईएमए देहरादून में 'सोर्ड आफ आनर' से सम्मानित किए जा चुके हैं रावत। साल 2011 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सैन्य मिडिया अध्ययन में पीएचडी की। 01 सितंबर 2016 को रावत ने सेना के उप-प्रमुख के पद की जिम्‍मेदारी संभाली थी। आपको बता दें सीडीएस बिपिन रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना मणिपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद सीमा पार म्‍यांमार में सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी।

इस सर्जिकल स्‍ट्राइक में एनएससीएन के कई उग्रवादियों को मार गिराया गया था और उनके कैंप तबाह कर दिए गए थे। इस कार्रवाई में 21 पैरा के कमांडो शामिल थे। थर्ड कार्प्‍स के अधीन इस बटालियन के कमांडर उस वक्‍त बिपिन रावत थे। म्‍यांमार में की गई इस सर्जिकल स्‍ट्राइक की सफलता के बाद सरकार का जनरल रावत पर भरोसा और बढ़ गया था। नतीजतन रावत को 31 दिसंबर 2016 में सेना के तीनों अंगों का अध्‍यक्ष नियुक्‍त कर दिया गया था। कहते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने में रावत को पूर्वी सेक्‍टर में एलओसी, पूर्वोत्‍तर के अशांत इलाकों और कश्‍मीर में काम करने का लंबा अनुभव काम आया।

साल 2015 हेलीकॉप्टर क्रैश में दी थी मौत को मात

आपको बता दें सीडीएस बिपिन रावत इससे पहले भी हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं हालांकि उस समय विपिन रावत मौत को मात देने में कामयाब हुए और उन्हें मामूली चोटें आई थी। यह हादसा 3 फरवरी 2015 को हुआ था। उस वक्त बिपिन रावत चीफ आफ डिफेंस स्टाफ नहीं बने थे। बिपिन रावत को सीडीएस साल 2016 में नियुक्त किया गया था। बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस हैं। तब लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत सेना की नगालैंड के दिमापुर स्थित 3-कोर के हेडक्वार्टर के प्रमुख का पद संभाल रहे थे। दिमापुर से ब‍िपिन रावत अपने हेलीकाप्‍टर में सवार होकर निकले, लेकिन कुछ ऊंचाई पर जाकर उनके हेलीकाप्‍टर ने नियंत्रण खो गया और क्रैश हो गया। बताया जाता है कि हेलीकाप्‍टर के क्रैश होने होने के पीछे इंजन फेल होने का कारण था।
ये भी पढ़ें:-
CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, अब तक 11 शव बरामद पत्नी समेत 14 लोग थे सवार

Mi-17V5 Helicopter: चिनूक को टक्कर देने वाला सेना का सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश? जानिए इसकी खासियत, क्या है क्रैश की वजह

Mi-17V5 भारतीय वायु सेना के लिए सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय हेलीकॉप्टर की श्रेणी में आता है। इस हेलीकॉप्टर की तुलना बोइंग सीएच-47 चिनूक से की जाती है। पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी अपने इस हेलीकॉप्टर की सवारी करते हुए कई बार देखा होगा। आपको बता दें तमिलनाडु के नीलगिरी में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर Mi-17V5 क्रैश हो गया। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 लोग सवार थे। नीलगिरि की पहाड़ी पर यह हादसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। यह एक वीवीआईपी हेलीकॉप्टर है।

क्‍या हो सकती है वजह?

अभी तक जो खबरें आई हैं उसके अनुसार हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है। जहां हादसा हुआ वह इलाका बहुत ही घना है। बताया जा रहा है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दिल्ली लौट रहे थे। तभी एयरफोर्स का एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगली इलाके में क्रैश कर गया। बताया जा रहा है कि तीन लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है।

वेलिंगटन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर देना था, लेकिन कुन्नूर में घने जंगल में यह हादसा हो गया। रेस्क्यू अभियान चल रहा है। मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जाएगी, तभी पता चल पाएगा कि हादसा किन वजहों से हुआ।

Mi-17V5 की खासियत

-Mi-17V5 दुनिया के सबसे उन्नत परिवहन हेलीकाप्टरों में से एक है। 

-इसे आर्म्स ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, काफिले एस्कॉर्ट, पेट्रोल और सर्च-एंड-रेस्क्यू (SAR) मिशनों में भी तैनात किया जाता है।

-Mi-17V5 Shturm-V मिसाइल, S-8 रॉकेट, एक 23mm मशीन गन, PKT मशीन गन और AKM सब-मशीन गन से लैस है। 

-इसमें हथियारों को निशाना बनाने के लिए आठ फायरिंग पोस्ट हैं। 

-Mi-17V5 की अधिकतम गति 250km/H और मानक रेंज 580km है। जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

-यह अधिकतम 6,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है।

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, अब तक 11 शव बरामद पत्नी समेत 14 लोग थे सवार

तमिलनाडु में सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नजदीकी सेना के अस्‍पताल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है। इनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई गई है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दुर्घटना को लेकर संसद में जानकारी देंगे। वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना ने जांच के आदेश दिए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, दुर्घटनास्थल से 11 शव बरामद किए गए हैं। साथ ही तीन घायलों को बचाया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के एमआई-सीरीज के हेलीकाप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ है। वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर था।

Updates Summary: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में सदन में इस हेलिकॉप्टर हादसे पर जानकारी देंगे. 
 - पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई. राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को हादसे के बारे में जानकारी दी है. 
 - बताया जा रहा है कि जख्मी लोगों को काफी गंभीर चोटें आई हैं. इनके शरीर जले हुए हैं. 
 - स्थिति की जानकारी के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कैबिनेट मीटिंग के बीच में ही साउथ ब्लॉक रक्षा मंत्रालय चले गए थे. 
 - कुन्नूर जा सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. 
 - अब तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर.

HUR vs SIX BBL Dream11 prediction today: Fantasy cricket tips for Hobart Hurricanes vs Sydney Sixers

Hobart Hurricanes take on Sydney Sixers in the 4th match of the Big Bash League (BBL) 2021-22 at the Aurora Stadium on Wednesday, December 8th.

 Here are our Dream11 prediction and fantasy tips for HUR vs SIX match today. Hobart Hurricanes play Sydney Sixers in the fourth match of the Big Bash League (BBL) 2021-22 at the Aurora Stadium in Launceston on Wednesday, December 8th, at 1:05 PM (IST). Hobart Hurricanes will be playing their first match of this season. They could only manage to win seven games in the previous edition and finished sixth, failing to make the playoffs. The Hurricanes will look to start their campaign with a win.

 However, they will face a tough test against an in-form Sydney Sixers side. Hobart Hurricanes will have to put their best foot forward right from the word go if they are to beat the defending champions. Sydney Sixers started their title defense in grand fashion as they trashed Melbourne Stars by a massive margin of 152 runs in the opening game of the season. Josh Philippe (83) and skipper Moises Henriques (76*) struck brilliant half-centuries while James Vince (44) also played a crucial hand as they put up a huge total of 213/4 batting first. What followed next was a complete nightmare for the Stars as they were bundled out for just 61 runs.

Steve O'Keefe picked up four wickets while Sean Abbott and Hayden Kerr claimed three and two wickets each respectively. It was a complete all-round performance from the Sydney Sixers. They look formidable and start as favourites to win this clash. Syndey Sixers will only want to build on the momentum and maintain their position at the top of the table. It will be interesting to see if the Hobart Hurricanes can hand the Syndey Sixers their first defeat of the season right away in what is expected to be a thrilling contest. 

 My Dream11 Dream Team for HUR vs SIX Match: 

 Ben McDermott (vc), Josh Philippe (c), James Vince, Peter Handscomb, Jordan Silk, Tim David, Moises Henriques, D’Arcy Short, Steve O’Keefe, Tom Curran, Nathan Ellis. 

 Hobart Hurricanes Probable Playing XI: 

 Ben McDermott, D’Arcy Short, Matthew Wade, Peter Handscomb, Tim David, James Faulkner, Jordan Thompson, Scott Boland, Sandeep Lamichhane, Riley Meredith, Nathan Ellis. 

 Sydney Sixers Probable Playing XI: 

 Josh Philippe (wk), James Vince, Moises Henriques (c), Dan Christian, Daniel Hughes, Jordan Silk, Tom Curran, Sean Abbott, Hayden Kerr, Chris Jordan, Steve O’Keefe. 

 Squad Hobart Hurricanes: 

 Caleb Jewell, D Arcy Short, Peter Handscomb, Matthew Wade (w/c), Joel Paris, Tim David, Macalister Wright, Sandeep Lamichhane, Nathan Ellis, Wil Parker, Josh Kann, Tom Lammonby, Thomas Rogers, Jordan Cox, Tom Andrews, Ben McDermott, Riley Meredith, James Faulkner, Jordan Thompson, Scott Boland. 

 Sydney Sixers: 

 Josh Philippe (w), James Vince, Moises Henriques (c), Daniel Christian, Tom Curran, Jordan Silk, Daniel Hughes, Sean Abbott, Hayden Kerr, Chris Jordan, Steve OKeefe, Jack Edwards, Ben Manenti, Lloyd Pope, Nick Winter, Ben Dwarshuis, Jackson Bird, Lawrence Neil Smith, Mickey Edwards.